भारत में एक कहानी बहुत प्रचलित है पूत का पाओ पलने में दिखना। आज के समय में क्रिकेट पंडितो का कहना है कि ये कहावत यशस्वी जयसवाल Yashasvi Jaiswal के ऊपर बिल्कुल सही बैठती है।
क्रिकेट पंडितो का ये भी मना है के ये तो बस आगाज है,
वो बहुत लंबी रेस के घोड़े है Yashasvi,
यशस्वी और अभी तक कुल मिला के टी20 में 57, लिस्ट ए में 32, फर्स्ट क्लास में 17, इसके अलावा भारत के लिए 2 टेस्ट मैच भी खेला है.
अभी तक खेले सभी मैचो एम यशस्वी का खेल काफी अच्छा लग रहा है।
कुछ पुराने क्रिकेटर तो ये कहते हैं कि बस ये तो अभी अगाज़ है, उड़ान अभी बाकी है।
यशस्वी ने खेले अभी तक के सारे T20 मैच मे 143 के ऊप्पर के स्ट्राइक रेट से और लगभग 30 के एवरेज व 1 सतक और 9 अर्धसतक के साथ कुल 1578 रन बनाए है
जिसमे उनका उच्चतम स्कोर रहा है (124)।
यशस्वी ने खेले लिस्ट ए मैच मे 86 के ऊप्पर के स्ट्राइक रेट से और लगभग 54 के एवरेज से व 5 सतक
और 7 अर्धसतक के साथ 1511 रन बनाए है जिसमे उनका उच्चतम स्कोर रहा है (203)।
फर्स्ट क्लास के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 66 के स्ट्राइक रेट से
और लगभग 82 के एवरेज से व 10 सतक और 3 अर्धसतक के साथ कुल 2111 रन बनाए है
जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर है (265)
भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों मे 55 के स्ट्राइक रेट से और 87 के एवरेज से इसके साथ
1 सतक और 1 अर्द्धसतक के साथ कुल 266 रन बनाए है.
इस महीने ही उनका भारत के लिए टेस्ट मे भी प्रदर्पण हुआ
जिसमे उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी मे सतक जड़ कर ऐसा करने वाले भारत के 17वे और विश्व के 115वे खिलाडी बने
यशस्वी जयसवाल का खेलने का रिकॉर्ड वाकई बहुत इम्प्रेसिव है!
उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है
और विश्व के खिलाड़ियों में अपनी पहचान बनाई है।