पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर bahawalpur की इस्लामिआ विश्वविद्यालय से खबर है के 5500 लड़कियों और महिला अध्यापक को भयादोहन करने का मामला सामने आया।
Bhawalpur इस्लामिआ विश्वविद्यालय में ड्रग्स का कारोबार
पुलिस की माने तो उनको कुछ समय पहले एक खबर मिली थी कि इस्लामिआ विश्वविद्यालय में ड्रग्स का कारोबार बहुत जोरो से चल रहा है। पुलिस ने सबूत जुटाने का हर सम्भव प्रयास में चारों तरफ नाकाबंदी लगाई हुई थी। ऐसी ही नाकाबंदी के दौरान 21 जुलाई को बहावलपुर इलाके में ही वाहन की जांच करते हुए पुलिस के कर्मचारी को एक वाहन पे शक हुआ। वाहन के कागजात मांगने पर वाहन के चालक ने अपना रौब दिखाने की कोशिश की।
पुलिस के कर्मचारी को वो व्यक्ति थोड़ा नशे में भी महसूस हुआ जबकि पाकिस्तान में शराब पर पाबन्दी है,
मगर काला बाज़ारी से आराम से मिल जाती है।
वाहन में चालक के साथ एक महिला भी थी जो थोड़ी घबराई हुई और असहज लग रही थी।
पुलिस कर्मचारी का शक और बढ़ गया तो उसने गाड़ी के जांच करने का निश्चय किया।
वाहन चालक ने गाड़ी की जांच का पुरजोर विरोध किया।
गाड़ी की जांच के दौरान गाड़ी में से शराब की बोतल के साथ साथ ड्रग्स भी बरामद हुई।
पुलिस वाले ने ये खबर अपने आला अधिकारियो को दी और उसके बाद दोनों ही व्यक्तियों को थाना ले गए और दोनों से पूछताछ की।
छात्रा से पूछताछ में जो भी कुछ सामने आया उसे पुरे थाने के साथ साथ बहावलपुर Bahawalpur भी हिल गया।
छात्रा से पूछताछ के दौरान इस सदी का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आया है।
चीफ सिक्योरिटी हेड
छात्र के कथन अनुसार जो व्यक्ति वाहन चला रहा था वो व्यक्ति Bhawalpur इस्लामिआ विश्वविद्यालय में चीफ सिक्योरिटी हेड के पद पर कर्यरत है
और पहचान इजाज हुसैन अकरम के रूप में हुई।
बताया जा रहा है के इजाज हुसैन पाकिस्तान आर्मी में मेजर के पद पर भी कार्यरत थे।
छात्रा के अनुसार ये व्यक्ति उसको ब्लैकमेल कर शोशण करने के इरादे से निकला था।
पूछताछ कर छात्रा को वापिस भेज दिया गया है।
इजाज हुसैन के घर की तलाशी लेने पर वह से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई और साथ ही साथ दो मोबइल फ़ोन भी मिले जिनमे रिपोर्ट की माने तो लगभग 5500 इस्लामिआ में पढ़ने वाली छात्रा और कुछ महिला अध्यापिकाओं की तस्वीरें और कुछ चलचित्र मिले है।
पुलिस का मानना है के इजाज हुसैन अकेला नहीं है बहोत से लोगो के शामिल होने की सम्भावना है।
इजाज हुसैन इस्लामिआ विश्विद्यालय के वाईस चांसलर के बहोत करीबी था।
गौरतलब है की ये तो अभी शुरुवात है आगे बहोत से लोगो का नाम इजाज हुसैन के साथ सुमार होगा।